आईजीएल ने की शामली में पीएनजी आपूर्ति शुरू,सत्येंद्र पाल मलिक के यहां जनपद का प्रथम पीएनजी कनेक्शन चालू

भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो

शामली। शामली जनपद में पीएनजी आपूर्ति के लिए आईजीएल ने बड़ी प्रगति की है इसी के तहत आज डीके कॉलोनी रजवाया पटरी निवासी सत्येंद्र पाल मलिक के यहां जनपद का प्रथम पीएनजी कनेक्शन चालू किया गया है सितंबर 2018 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड ने मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों के कुछ हिस्सों को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को आवंटित किया था इन क्षेत्रों में स्वच्छ ऊर्जा के लिए अपने वादे के अनुसार आईजीएल ने आज से शामली में भी पीएनजी आपूर्ति शुरू कर दी है आईजीएल के निदेशक वाणिज्यिक श्री मोहित भाटिया ने बताया कि आईजीएल के अब तक लगभग 27 लाख पीएनजी उपभोक्ता है शामली में प्रथम उपभोक्ता के रूप में श्री सत्येंद्र कुमार मलिक को यह सेवा प्रदान की गई है श्री मलिक के यहां पीएनजी का प्रथम कनेक्शन शुरू करने के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में श्री भाटिया ने कहा की यह गैस 24 घंटे निरंतर उपलब्ध रहेगी जो काफी सुरक्षित है इसकी एक व्यवस्था यह भी है की ग्राहक पहले इसका इस्तेमाल करें फिर भुगतान करें श्री भाटिया ने बताया की पीएनजी अन्य गैस से 15% सस्ती है श्री भाटिया ने बताया की कस्टमर अपने वाहनों में भी सीएनजी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे 30 से 35% लाभ है इसके अलावा इस गैस के इस्तेमाल से पर्यावरण को भी लाभ है पर्यावरण हमेशा ठीक रहता है श्री भाटिया ने बताया की शामली में डीके कॉलोनी कंबोज कॉलोनी कृष्ण एनक्लेव कंडेला एनक्लेव और बलजीत नगर में पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है हम आशा करते हैं कि अगले महीने से काका नगर ताजपुर संभलका शिव विहार और पंजाबी कॉलोनी में भी पाइपलाइन बिछाने कार्य पूरा हो जाएगा यही नहीं रणनीतिक नेटवर्क विस्तार के तहत आईजीएल व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्र को पीएनजी नेटवर्क से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है आईजीएल ने नए कनेक्शन के लिए विशेष योजना भी शुरू की है जिसमें मीटर और रेगुलेटर की लागत में छूट दी जा रही है जिससे उन्हें बड़ी बचत होगी उन्होंने बताया की निरंतर आपूर्ति के लिए एलजी के विपरीत पीएनजी पाइप लाइनों के माध्यम से लगातार आपूर्ति होती है जिससे भंडारण और रिफिल की आवश्यकता नहीं रहती सुरक्षा के तौर पर पीएनजी काम और कम दबाव पर आपूर्ति की जाती है जिससे यह सबसे सुरक्षित इन दिनों में से एक है प्राकृतिक गैस हवा से हल्की होती है इसलिए रिसाव की स्थिति में यह पर्याप्त वेंटिलेशन के साथ ऊपर उठती है और पतली हवा में फैल जाती है कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इसके चोरी होने की कोई संभावना नहीं होती ग्राहकों को 2 महीने में एक बार ही भुगतान करना होता है पीएनजी में ठोस अवशेष नहीं होते जिस मशीनरी की मेंटेनेंस लागत काफी कम हो जाती है उन्होंने बताया की पीएनजी में सल्फर नहीं होता और यह कम प्रदूषण कार्य है जिससे पर्यावरण साफ रहता है ग्राहकों के सहायता के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आईजीएल 24 घंटे ग्राहक सहायता प्रदान करता है हमारा नियंत्रण कुशल इंजीनियर और टेक्निशियनों द्वारा संचालित होता है जो किसी भी समस्या का तुरंत समाधान सुनिश्चित करता है कंप्रेस्ड बायोगैस पहल आईजीएल ने मेरठ मुजफ्फरनगर शामली के गन्ना समृद्ध क्षेत्र में कंप्रेस्ड बायोगैस उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए निवेशकों के साथ साझेदारी की है वर्तमान में आईजीएल कर परिचालन संयंत्र से सीबी प्राप्त कर रहा है और निकट भविष्य में और संयंत्र के जुड़ने की उम्मीद है जिससे भारत के गैस आयात में कमी आएगी इस अवसर पर नगर के संभ्रांत नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थी।