पूरी ईमानदारी से किया जा रहा अंत्योदय कार्ड धारकों को सस्ते राशन का वितरण : DSO

 शामली। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अंत्योदय कार्ड धारकों एवं पात्र गृहस्थियों को सस्ते राशन का वितरण पूरी ईमानदारी से किया जा रहा है लेकिन जिन राशन विक्रेताओं की शिकायत मिलती हैं उनकी जांच कराकर कार्रवाई भी की जा रही है। शामली जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने एक विशेष वार्ता के दौरान बातचीत करते हुए बताया कि जनपद में उपरोक्त योजना के तहत राशन विक्रेताओं के द्वारा लगभग 95 प्रतिशत उपभोक्ताओं को राशन का वितरण हो जाता है श्री सोनी ने बताया कि जनपद में 219000 उपभोक्ता कार्ड धारक हैं जिन्हें 434 राशन की दुकानों के माध्यम से राशन वितरण किया जाता है इनमें 102 दुकान नगरीय क्षेत्र में आती है जबकि 332 दुकान ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत हैं श्री सोनी ने बताया कि 219000 उपभोक्ताओं को 35000 कुंतल राशन वितरण किया जाता है इनमें अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रतिकारड 35 किलोग्राम राशन वितरित किया जाता है जबकि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति यूनिट राशन वितरण की व्यवस्था है श्री सोनी ने बताया कि ऑटोमेटिक मशीन में अंगूठे का सत्यापन होने पर ही वितरण किया जाता है ऐसी भी व्यवस्था है कि यदि उपभोक्ता निर्धारित राशन विक्रेता से राशन नहीं ले पाता है तो वह प्रदेश में कहीं से भी सरकारी सस्ते राशन की दुकान पर जाकर व अंगूठा लगाकर अपना निर्धारित राशन ले सकता है श्री सोनी ने बताया की राशन न मिलने की शिकायतों के बारे में कहा कि ऐसी शिकायत आमतौर से मिलती रहती हैं लेकिन वह अधिकतर गांव की राजनीति के चलते पाई जाती हैं फिर भी उनकी नियमित रूप से जांच करा कर कार्रवाई की जा रही है यही नहीं नियमित शिकायत मिलने पर संबंधित राशन विक्रेता की दुकान को निलंबित कर दिया जाता है जिला पूर्ति अधिकारी श्री सोनी ने बताया कि बायोमेट्रिक व्यवस्था के तहत वितरण के चलते शिकायतें में कमी आ रही है फिर भी उनका प्रयास रहता है की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए । श्री सोनी ने बताया की जनपद में पांच विकास खण्ड के अंतर्गत संचालित सभी दुकान नियमित रूप से अपना काम कर रही हैं।