भू गरिमा टाइम्स
शामली। सर शादी लाल एटरप्राइजेज लिमिटेड संस्थापको को बदनाम करने के उद्देश्य से यूट्यूब पर चलाई गई खबर से नाराज प्रबंध तंत्र की कानूनी कार्रवाई के खौफ से किसान नेता ने क्षमा याचना कर ली है। सर शादीलाल लाल इंटरप्राइजेज लिमिटेड शामली के यूनिट हेड सुशील चौधरी ने आज मिल के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया की किसान नेता विनोद निरवाल ने चीनी मिल के संस्थापक सर शादीलाल व प्रबंध तंत्र के अन्य सम्मानित व्यक्तियों राजेंद्र लाल नरेंद्र लाल वह रजत लाल के बारे में गलत टिप्पणी की थी इस अमर्यादित टिप्पणी को लेकर प्रबंध तंत्र ने नाराजगी प्रकट की थी जिसे लेकर प्रबंध तंत्र ने निरवाल को नोटिस दिया था। उन्होंने बताया की विनोद निरवाल ने एक यूट्यूब चैनल पर शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव को फांसी देने के कारण शादी लाल को सर शादीलाल की उपाधि मिली थी। इस तरह की टिप्पणी से पूरे प्रबंध तंत्र में नाराजगी थी क्योंकि सर शादी लाल बेहद सम्मानित थे उन्हें सर की उपाधि से उनकी योग्यता के आधार पर नवाजा गया था। यूनिट हैड चौधरी व प्रबंध तंत्र की ओर से कानून विद विशंभर आहूजा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की विनोद निरवाल को दिए गए नोटिस के उपरांत विनोद विनोद निरवाल के अधिवक्ता हरविंदर कुमार लाटियान ने प्रबंध तंत्र के अधिवक्ता धीरेंद्र दत्त शर्मा के नोटिस पर अपने जवाब में विनोद निरवाल की ओर से कहा की उनके व्यवहारी द्वारा स्वर्गीय सर शादीलाल और उनके वंशज राजेंद्र लाल व नरेंद्र लाल रजत लाल की मानहानि करने या उनकी गरिमा को गिराने के उद्देश्य से कभी नहीं किया गया सोशल मीडिया पर प्रसारित सामग्री के आधार पर उनके व्यवहारी का वक्तव्य आधारित था मिल प्रबंधन तंत्र द्वारा नोटिस देने के उपरांत प्रचारित प्रसारित सामग्री का वेरिफिकेशन कराया गया इसके पश्चात उनके व्यवहारी विनोद निरवाल को इस वास्तविकता का पता चला की महान शहिदभगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव को फांसी देने में स्वर्गीय सर शादीलाल का कोई हस्तक्षेप नहीं था। विनोद निरवाल के अधिवक्ता लाटियांन ने कहा है की उनके व्यवहारी द्वारा जो कथन किया गया वह भ्रम पर आधारित था सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी की गलतफहमी के आधार पर दिया गया था मेरे व्यवहारी द्वारा स्वर्गीय सर शादी लाल व उनके वंशजों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं रहा है न ही आगे रहेगा मैं अपने वक्तव्य के लिए क्षमा सहित खेद प्रकट करता हूं व सोशल मीडिया पर पड़ी इससे संबंधित पोस्ट को भी हटा रहा हूं इस प्रकरण को पूर्णतया समाप्त करने की कृपा करें पत्रकार वार्ता में इस प्रकरण को समाप्त करने की इच्छा प्रकट की गई। प्रेस वार्ता में मिल प्रबंधन तंत्र के कानून विद विशंभर आहूजा ने बताया की इस क्षमा याचना के बाद मिल प्रबंधन तंत्र इस प्रकरण को अब बंद कर रहा है। इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी दिनेश पाल रावत, गन्ना महाप्रबंधक बलधारी सिंह व बिसंबर आहूजा, दीपक राणा आदि उपस्थित थे।