भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो
शामली। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा की समाज के सभी कार्य सभी के मनोयोग वह सहयोग से पूर्ण होते हैं इसीलिए शामली जनपद का लाला गंगाशरण लायंस आई हॉस्पिटल स्थापित हुआ है श्री राणा आज भैंसवाल रोड स्थित लायंस क्लब द्वारा जन सहयोग से स्थापित हॉस्पिटल में आज माडयुलर ओटी के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। श्री राणा जन सहयोग से स्थापित इस आई हॉस्पिटल को स्थापित करने में सभी के मनोयोग एवं सहयोग की भावना को सर्वोपरि बताते हुए कहा की सभी समाज सेवी लोगों ने इस लायंस क्लब आई हॉस्पिटल को स्थापित करने में अपना पूर्ण सहयोग दिया है यह नगर के लिए गर्व की बात है। सभी अपेक्षित लोगों को रोशनी देना बड़ा पुण्य का कार्य है इस अभियान को सभी को मिलकर अपेक्षित सहयोग करना होगा तभी यह निरंतर चलेगा व गरीब असहाय लोगों को रोशनी दी जा सकेगी। शामली को उत्तर भारत का सर्वाधिक प्रगतिशील जिला बताते हुए राणा ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि उत्तरी भारत में शामली जनपद सर्वाधिक विकास कार्यों में प्रथम स्थान प्राप्त किए हुए हैं यह हम सबके लिए गौरव की बात है जनपद में आयुष्मान कार्ड अथवा अन्य प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं सर्वाधिक लोगों तक पहुंच रही है जिसका सभी उपयोग कर रहे हैं। श्री राणा ने कहा की 1 साल पहले शामली में मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित था लेकिन 2 दिन पूर्व मुख्यमंत्री स्तर से शामली में मेडिकल कॉलेज बनना तय हो गया है उन्होंने कहा कि समाज का परिवर्तन सरकार से नहीं बल्कि समाज का परिवर्तन समाज से ही होता है उन्होंने नर सेवा नारायण सेवा को नमन करने को ही उचित संदेश दिया। पूर्व विधायक तेजेंद्र निरवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सहयोग से किए गए कार्य हमेशा सफल होते हैं इस हॉस्पिटल की स्थापना में नगर के समाज सेविओं का बड़ा योगदान है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय अग्रवाल ने कहा की इस आई हॉस्पिटल के स्थापित होने से जनपद ही नहीं आसपास के लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे व निर्धन एवं असहाय लोगों की आंखों की रोशनी के लिए मदद हो सकेगी। कार्यक्रम के पूर्व अशोक मित्तल चेयरमैन ने वर्ष 2019 मैं इस लायंस क्लब हॉस्पिटल की नींव रखने से लेकर आज तक सभी विकासशील गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं सभी दानदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में लाला गंगाशरण लायंस आई हॉस्पिटल चैरिटेबल ट्रस्ट शामली के मुख्य संरक्षक अशोक गर्ग चेयरमैन, अशोक कुमार मित्तल, अनिल कुमार अध्यक्ष लायंस क्लब शामली, मयंक जैन सचिव, रमन बत्रा कोषाध्यक्ष, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक बंसल, कवर वीर कंबोज, एनके कंसल, डॉ राजीव बंसल, विनीत गोयल सहित बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे।