विजय कौशिक को तन मन धन से सहयोग कर भारी मतों से जीताये : रालोद महासचिव

भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो

शामली। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने कहा की भाजपा की वर्तमान सरकार तानाशाह हो चुकी है इसलिए आवश्यकता है गठबंधन के प्रत्याशी को नगर पालिका चुनाव में भारी विजय दिलाई जाए। श्री शर्मा वीवी इंटर कॉलेज रोड पर गठबंधन प्रत्याशी विजय कौशिक के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे युवा एवं इमानदार निष्ठावान कार्यकर्ता विजय कौशिक को तन मन धन से सहयोग करते हुए भारी मतों से जीताये। राष्ट्रीय लोकदल महासचिव श्री शर्मा ने लोगों का आह्वान किया भाजपा की तानाशाह प्रवृत्ति को रोकने के लिए गठबंधन के प्रत्याशी को बड़ी संख्या में मत देकर उन्हें जिताने का काम करें। रालोद गठबंधन प्रत्याशी विजय कौशिक ने कहा कि वह सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे तथा निस्वार्थ भाव से सभी की सेवा करेंगे यदि उन्हें इस चुनाव में आप लोगों का प्यार मिला तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं इसलिए उन्हें सभी वर्गों के समर्थन की आवश्यकता है इस अवसर पर नगर विधायक व रालोद नेता प्रश्न चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में शामली जनपद से भाजपा का सफाया कर दिया गया था ठीक इसी प्रकार स्थानीय निकाय चुनाव में पूरे जनपद में भाजपा प्रत्याशियों को हराना है तथा गठबंधन प्रत्याशी को विजय श्री दिलानी होगी तभी भाजपा की तानाशाही प्रवृत्ति का खात्मा हो सकेगा थानाभवन से विधायक अशरफ अली खान ने कहा कि रालोद प्रत्याशी विजय कौशिक साधारण तथा ईमानदार छवि के युवा हैं 5 वर्षों तक लगातार लोगों की सेवा करते रहे हैं इसलिए गठबंधन के प्रत्याशी को सभी लोग मिलजुलकर एकता के साथ जिताने में अपना सहयोग प्रदान करें रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन ने कहा कि 4 तारीख को मतदान के दिन को भी मतदाता अपना मत डालने से वंचित ना रहे सबसे पहले अपना वोट डाले तब जाकर अन्य काम करें उन्होंने विजय कौशिक को होनहार व पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि सभी वर्ग श्री विजय कौशिक को पसंद करते हैं तथा उनका व्यवहार सबके लिए सराहनीय है इस अवसर पर मरहूम पूर्व सांसद मुनव्वर हसन की बेटी एवं सपा की वरिष्ठ नेत्री इकरा हसन ने विजय कौशिक को ईमानदार एवं लगन शील कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि वे सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले हैं इसलिए सभी धर्म संप्रदाय एवं वर्ग के लोगों को एकजुट होकर उन्हें जिताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी थाना भवन के पूर्व प्रमुख शेर सिंह राणा ने कहा कि भाजपा की सरकार तानाशाही रवैया अपनाती है जो किसी भी सरकार के लिए उचित नहीं है इस अवसर पर योजना आयोग के पूर्व सदस्य व सपा के वरिष्ठ नेता सुधीर पवार ने कहा कि विजय कौशिक बेहद कर्मठ एवं लगन शील युवा नेता है जिनकी साफ-सुथरी छवि है आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नगर में आकर साबित कर दिया है कि भाजपा को लग रहा है कि इन चुनावों में शायद वह कमजोर रहेगी इसलिए मुख्यमंत्री कई जनपदों में अपनी सभा कर चुके हैं लेकिन सपा रालोद व आसपा के गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए इन दलों के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से लगेंगे इसलिए शामली नगर पालिका परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजय कौशिक की जीत निश्चित लग रही है उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक मतदान करके विजय कौशिक को जीताए। पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त किरण पाल कश्यप ने कहा की भाजपा को शिकस्त देने के लिए आवश्यक है सभी दल एवं वर्गों के लोग एकजुट होकर व्यक्ति को भारी मतों से जीताये। गठवाला खाप के बाबा श्याम सिंह मलिक की अध्यक्षता व योगेश भारद्वाज के संचालन में आयोजित सभा में श्रीपाल गोयल पूर्व विधायक वारिस राव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल टीनू , 5 खापों के बाबा व संगठन के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।