भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो
शामली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में 6 वर्षों से भाजपा की सरकार ने अनेक विकास कार्य कर जनता की समस्याओं का निराकरण किया है वही इससे पूर्व सपा सरकारों में केवल 4 जनपदों का विकास ही होता था प्रदेश की सारी योजनाएं 4 जनपदों में ही चलती थी जबकि भाजपा पूरे प्रदेश में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाती है जिनका आमजन लाभ उठाता है। श्री योगी आज नगर के वीवी इंटर कॉलेज के मैदान में नगर पालिका परिषद के भाजपा प्रत्याशी अरविंद संगल एवं जनपद के 10 निकायों के अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शामली गंगा जमुना की पावन धारा के बीच बसने वाला द्वापर युग का पौराणिक महत्वपूर्ण नगर है इसके विकास के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कई योजनाओं को तैयार कर रही है। यहां पर जहां पहले व्यापारी किसान के विरुद्ध पूर्व की सरकारे अनयाय पूर्ण रवैया रखती थी वही भाजपा सरकार में इन वर्गों का अभिनंदन व स्वागत होता है उन्होंने कहा कि 6 वर्ष पहले कांधला ,कैराना से लोग पलायन करने को मजबूर होते थे क्योंकि यहां पर गुंडाराज कायम था अब 6 वर्षों में भाजपा की सरकार ने इन जगहों पर शांति व्यवस्था एवं विकास के कार्यों को तरजीह दी है जिससे व्यापारी वर्ग अब पलायन नहीं करता। श्री योगी ने कहा कि पहले व्यापारियों से गुंडा टैक्स की वसूली होती थी तथा बालिकाएं स्कूल भी नहीं जा पाती थी बिजली की हालत इतनी बुरी थी कि प्रदेश के 4 जनपदों में ही बिजली आपूर्ति होती थी 6 वर्षों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश की तकदीर बदल दी है कावड़ यात्रा निकालने में कोई दिक्कत नहीं होती कर्फ्यू नहीं लगता तथा किसी की हिम्मत नहीं है कि कोई व्यापारी से गुंडा वसूली अर्थात गुंडा टैक्स वसूल सके। उन्होंने कहा कि जब वे विधानसभा चुनाव में आए थे तब कुछ लोग गर्मी निकालने की बात करते थे लेकिन अब उनकी गर्मी ही शांत कर दी गई है कोई कितना बड़ा गुंडा माफिया हो उसकी हिम्मत नहीं है कि किसी व्यापारी या महिला से अभद्रता कर सकें महिलाओं के सम्मान में बोलते हुए श्री योगी ने कहा कि महिलाओं का आशीर्वाद कमल का फूल खिलाने में सर्वाधिक रहा है डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास कार्यों पर जोर देती रही है अब प्रदेश में कमल ही कमल दिखाई देता है जो लोग गर्मी निकालने की बात करते थे अब उनकी गर्मी शांत हो गई है गुंडागर्दी चली गई। प्रदेश सरकार शीघ्र ही किसानों के लिए निशुल्क जल उपलब्ध कराएगी इसके लिए तैयारी हो गई है जिसका आदेश जल्दी आ जाएगा। श्री योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा की 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन आयुष्मान कार्ड दिए जा रहे हैं जातिवाद व संप्रदाय वाद पर सरकार काम नहीं करती वह सभी वर्गों के लिए काम करती है पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए श्री योगी ने कहा कि गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं के लिए आवंटित धन सरकार के लोग ही लूटते थे गरीबों का पैसा खा जाते थे अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 2 करोड़ 60 लाख गरीबों के घरों में निशुल्क शौचालय बनवाए गए हाईवे रेलवे के काम को गति दी गई है उन्होंने कहा की सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय बनवाया गया है जिससे यहां के युवा उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे पहले इधर की किसी को कोई चिंता नहीं थी श्री योगी ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद संगल गढ़ी पुख़्ता से नरेश कुमार सैनी कैराना से सेठ पाल उन से सत्येंद्र चिकारा जलालाबाद से बबली देवी व थाना भवन से अंजली शर्मा सहित 10 निकायों में प्रत्याशित घोषित किया गया है उन्होंने आह्वान किया कि भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीताये। श्री योगी ने कहा कि सुशांत स्मार्ट सिटी चाहिए तो भाजपा को वोट दें प्रदेश सरकार दो करोड़ युवाओं को टेबलेट देने के लिए काम कर रही है गांव में स्व निधि योजना का काम हो रहा है मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा की यूपी में नौ कर्फ्यू नौ दंगा सब चंगा ही चंगा। सभा को कैराना सांसद प्रदीप चौधरी भाजपा प्रत्याशी अरविंद संगल नरेश सैनी पूर्व प्रधानाचार्य एवं गढ़ी पुख़्ता से भाजपा प्रत्याशी नरेश कुमार सैनी कैराना से सेठ पाल व भाजपा के पूर्व विधायक तेजेंद्र निरवाल ने भी संबोधित किया। सभा में विधान परिषद सदस्य चौधरी वीरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री सुरेश राणा जिला प्रभारी अजय शर्मा पंकज राणा आदि बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।