बसपा सभी वर्गों के विकास में विश्वास रखती है : हमजा
भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो
शामली। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व बसपा नेता इमरान मसूद के बेटे हाजी हमजा ने कहां है कि समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए जरूरी है की दलित पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों को एक साथ रहना होगा तभी समाज में इन वर्गों का उत्थान एवं क्षेत्र का विकास संभव हो सकेगा हाजी हमजा आज वीवी इंटर कॉलेज रोड स्थित वर्मा कंपलेक्स में बसपा प्रत्याशी चौधरी धर्मवीर सिंह निरवाल के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा की बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है तथा कमजोर पिछडे गरीब तबकों को साथ लेकर चलती रही है शामली के विकास के लिए जरूरी है कि बसपा प्रत्याशी चौधरी धर्मवीर सिंह निरवाल को भारी मतों से जीताया जाए श्रीनिवाल की जीत से शामली के विकास कार्यों में चार चांद लग जाएंगे। बसपा के जिलाध्यक्ष देवीदास जयंत ने कहा की बसपा ने चौधरी धर्मवीर सिंह जैसे ईमानदार वह कर्मठ व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाया है उन्होंने आशा प्रकट करते हुए कहा की चौधरी धर्मवीर सिंह निरवाल सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे इसलिए पिछड़े तबके दबे कुचले वर्ग से जुड़े मतदाता एकजुट होकर श्री निरवाल को जीताये शामली नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रत्याशी चौधरी धर्मवीरसिंह निरवाल ने कहा कि वह बसपा प्रत्याशी के रूप में यदि चुनाव जीतते हैं तो सभी वर्गों को साथ लेकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे तथा शामली के विकास में चार चांद लगाने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई लोभ लालच नहीं है वह निस्वार्थ भाव से शामली की जनता का शुक्रगुजार करते हुए उनसे अपनी कामयाबी की अपील करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष देवीदास जयंत व संचालन मंडल प्रभारी सुनील जाटव ने किया कार्यक्रम में मंडल प्रभारी राकेश पाल नंदकुमार जिला महासचिव, हरपाल कश्यप, वीरसेन, बाल किशन, संजय पाल, महिपाल जाटव, विधानसभा प्रभारी बिजेंद्र मलिक, श्रीपाल कश्यप, चंद्रपाल, संजय पाल विधानसभा सचिव, अनिल कुमार घसौली, राजकुमार डाबरा, कृष्णपाल, चौधरी अर्जुन सिंह, मांगेराम प्रधान, कृष्णपाल कुडाना , मदन कुमार, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।